बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Flood in Darbhanga : भादो की बारिश ने बिगाड़ी DMCH की सूरत, इमरजेंसी सहित कई वार्डों में घुसा पानी - ईटीवी भारत न्यूज

दरभंगा डीएमसीएच में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन भी परेशान हैं. साफ-सफाई को लेकर इंफेक्शन की चिंता अस्पताल आए मरीजों को सता रही है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा डीएमसीएच में बाढ़
दरभंगा डीएमसीएच में बाढ़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 6:44 PM IST

दरभंगा डीएमसीएच में घुसा बारिश का पानी

दरभंगा :बिहार के दरभंगा में बाढ़ का कहर अब शहरी इलाके में भी दिखने लगा है. दरअसल, यहां अहले सुबह से बारिश हो रही है. इस कारण एक बार फिर से उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है. DMCH के आपातकालीन विभाग में पानी प्रवेश करने के कारण चिकित्सक, कर्मी, मरीज व उनके परिजनों की परेशानियां काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें :DMCH VIDEO : भारी बारिश से फिर तैरने लगा दरभंगा का अस्पताल, वार्डों में घुसा पानी

गंदे पानी में घुसकर इलाज कर रहे डाॅक्टर : आपातकालीन विभाग के कमरे में पानी प्रवेश कर जाने से चिकित्सक व कर्मियों को गंदे पानी में खड़े होकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. वहीं आपातकालीन विभाग स्थित सर्जिकल विभाग के डीसीडब्ल्यू में पानी प्रवेश कर जाने के कारण मरीज के परिजन पैर को ऊपर कर बैठे दिखे. अगर बारिश नहीं थमी तो डीएमसीएच के अन्य वार्डों में भी पानी जमा हो जाएगा. अपने परिजन का इलाज कराने आए बैजू चौपाल ने कहा कि सुबह से हो रही बारिश के कारण कमरे के अंदर पानी प्रवेश कर गया है.

"वार्ड में पानी घुस जाने से हमलोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है. कमरे में पानी प्रवेश कर जाने के कारण हमलोग मजबूरी में पैर ऊपर करके बैठ रहे हैं. चप्पल, निडिल व अन्य सर्जिकल सामान पानी में तैर रहा है. सबसे बड़ी समस्या यह हो गई है कि अब हम लोग खाना कहां खायेंगे और सोएंगे कहां. इस स्थिति के लिए सरकार को सोचना चाहिए".- बैजू चौपाल, मरीज के परिजन

डीएमसीएच में जलजमाव

डीएमसीएच में जलजमाव : वहीं नेपाल के धनुषा जिला से अपने मरीजों का इलाज कराने आए रणधीर ने कहा कि हमारे साढू के लड़के की तबीयत खराब होने के कारण इलाज करने के लिए पहले हम लोगों ने जयनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने कहा कि इसे सांप काट लिया है. इसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराइये. इसके बाद हमलोगों ने जयनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.

"यहां आने के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर सुविधाओं की की घोर कमी है. आपातकालीन विभाग में पानी घुसा हुआ है. हमारे नेपाल में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है. यहां की सरकार को इस व्यवस्था को ठीक करना चाहिए".-रणधीर, नेपाली परिजन

कई वार्डों में घुसा पानी : सुबह से ही हो रही बारिश के कारण दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग, ओपीडी, प्राचार्य कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय, आपातकालीन विभाग सहित पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. जल जमाव की वजह से इलाज करने पहुंचे मरीज और उनके परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल परिसर में चारों तरफ जल जमाव होने के कारण कोई भी सामान लाने के लिए परिजन नाले के गंदा पानी में लोग आने-जाने को विवश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details