बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बियाडा ऑफिस पर छोटे उद्योगपतियों का प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाया काम में बाधा डालने का आरोप - Protests at Biada office

बियाडा के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज दरभंगा के छोटे व्यवसायियों ने बेला स्थित बियाड़ा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उद्योगपतियों ने बियाडा के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे नई इंडस्ट्री लगाने में बाधा खड़ी कर रहे हैं.

बियाडा ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन
बियाडा ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 3, 2020, 9:44 PM IST

दरभंगा: बिहार औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार यानी बियाडा के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज दरभंगा के छोटे व्यवसायियों ने बेला स्थित बियाड़ा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मजदूर भी शामिल हुए.

उद्योगपतियों ने बियाडा के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे नई इंडस्ट्री लगाने में बाधा खड़ी कर रहे हैं. उद्योगपतियों ने कहा कि दरभंगा में नया उद्योग लगाने के लिए व्यवसायी महीनों से लीज की डील फाइनल कराने के लिए भी बियाडा का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जान बूझकर अड़चन लगाकर अधिकारी उनके पेपर वापस लौटा देते हैं. इसकी वजह से उनका काम शुरू नहीं हो पा रहा है.

देखें वीडियो

3 महीनों से लगा रहे हैं कार्यालय का चक्कर
'पिछले 3 महीनों से लीज की डीड बनवाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगवा रहे हैं. इसकी वजह से उनकी नई इंडस्ट्री तो शुरू नहीं हो पा रही है दूसरी तरफ पुराने उद्योग ही खस्ताहाल हो गए हैं. कोरोना के लॉकडाउन के समय से ही वे लोग अपने उद्योग में मजदूरों को बिना काम कराए या बेहद कम करा कर पूरे पैसे दे रहे हैं, लेकिन उद्योग नहीं चलने की वजह से उन्हें लगातार घाटा हो रहा है.' - नवल किशोर टिबड़ेवाल, उद्योगपति

सरकार से लगाई गुहार
दूसरी इंडस्ट्री भी बंद होने की कगार पर पहुंच गई है. अगर बियाड़ा के अधिकारियों की यही कार्यशैली रही तो उनके उद्योग बंद हो जाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो न सिर्फ वे लोग सड़क पर आ जाएंगे. बल्कि यहां के मजदूर बड़ी संख्या में फिर से पलायन कर जाएंगे. सरकार से बियाडा के जाम में दखल देकर यहां के अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार करने की गुहार लगाई.'- नवल किशोर टिबड़ेवाल, उद्योगपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details