दरभंगा:पिछले एक साल से शहर में जलजमाव की समस्या को झेल रहे लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की. दरअसल, नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला वासी पिछले एक साल से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं. इसके स्थाई निदान को लेकर लोगों ने दरभंगा बेनीपुर को जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क पर जमा पानी से आती है दुर्गंध
आंदोलनकारियों का कहना है कि गांधीनगर मोहल्ले के मुख्य सड़क पर जमा पानी से दुर्गंध उठने लगा है. इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वहां लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. बता दें कि 20 जनवरी को मुहल्लावासियों ने नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया था. इसमें मिले आश्वासन के बाद समय बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया. इसको लेकर 10 फरवरी को नगर निगम सहित जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था. लोगों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए समाधान नहीं होने पर जाम का ऐलान किया था.