बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सहयोग से लड़ी जा रही कोरोना की जंग, सरकार के साथ निजी संस्थान भी फैला रहे जागरुकता - जरूरतमंदों के बीच बांटा गया साबुन और सैनिटाइजर

जागरुकता अभियान में शामिल डॉ. संजीव कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. तभी वे इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं.

जरूरतमंदों के बीच बांटा गया साबुन और सैनिटाइजर
जरूरतमंदों के बीच बांटा गया साबुन और सैनिटाइजर

By

Published : Mar 31, 2020, 6:18 PM IST

दरभंगा:कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं, अब अन्य सामाजिक संगठनों और निजी संस्थानों ने भी सरकार का समर्थन किया है. कई संस्थाओं की ओर से कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में शैल विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान की ओर से दरभंगा के 5 हजार परिवारों के बीच मास्क और साबुन बांटा गया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि आखिर किस तरह वे इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं.

जरूरतमंदों के बीच बांटा गया साबुन और सैनिटाइजर

मास्क और साबुन का किया गया वितरण

शैल विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान के सचिव राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि हनुमान नगर प्रखंड के पंचोभ, शिवदासपुर, महनौली सहित अन्य गांवों में वे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने व बचाव के तरीके के साथ-साथ सभी परिवारों के बीच मास्क और साबुन देने का काम कर रहे हैं.

बच्चे और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल

वहीं, जागरुकता अभियान के साथ चल रहे डॉ. संजीव कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. उन्होंने सभी लोगों को अपना व्हाट्सएप नंबर देते हुए कहा कि किसी तरह की दिक्कत होने पर व्हाट्सएप और मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाएं रखें और फ्रिज का सामान और ठंडा चीजों से परहेज करें. साथ ही किसी को सर्दी, खांसी और बुखार होने पर तुरंत डीएमसीएच में जाकर जांच कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details