दरभंगा:विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत जेडीयू के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दोनों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया था.
गुरुवार को होने वाले विधान परिषद के दरभंगा शिक्षक और स्नातक चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी - सीएम कॉलेज का ललित-कर्पूरी भवन
बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को होने वाली है. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र शहर के सीएम कॉलेज के ललित-कर्पूरी भवन में बनाया गया है. जहां मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
गुरुवार को होगी मतगणना
दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कल होगी. शहर के सीएम कॉलेज के ललित-कर्पूरी भवन में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू होगी और परिणाम घोषित होने में एक से ज़्यादा दिन लग सकते हैं क्योंकि मतदान बैलेट पेपर पर हुआ था.
परिणाम आने में एक दिन से ज्यादा का लग सकता है समय
मतदान बैलेट पेपर में होने के कारण नतीजे सामने आने में वक्त लग सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें एक दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है. बता दें कि दरभंगा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत 4 जिले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय आते हैं. इन्हीं जिलों के स्नातक युवा और शिक्षक मतदाता होते हैं.