बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल से आए परिवार को चेक पोस्ट पर रोका, कोरोना जांच के बाद दी घर जाने की दी अनुमति - बंगाल से आए परिवार

बंगाल से आ एक परिवार को चेक पोस्ट पर रोक लिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी लोगों की जांच की. जांच में परिवार के सभी लोग स्वस्थ निकले, जिसके बाद उनको घर जाने की अनमति दी गई.

बंगाल से आए परिवार की जांच
बंगाल से आए परिवार की जांच

By

Published : Apr 23, 2020, 11:30 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:58 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से यातायात पूरी तरह ठप है. ऐसे में बिशनपुर थाना क्षेत्र में बंगाल से आ रहे एक परिवार को महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी गाड़ी से घुसते देखा गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दरभंगा-समस्तीपुर सीमा पर बने बिशनपुर थाने की चेक पोस्ट पर गाड़ी को रोक लिया. बताया जा रहा है कि बंगाल से एक परिवार अपनी मृत मां को देखने कमतौल जा रहा था.

बंगाल से आए परिवार की जांच

चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग
दरभंगा-समस्तीपुर सीमा के अंदर महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी पर सवार एक परिवार ने जैसे ही एंट्री की, तो चेक पोस्ट पर तैनात बिशनपुर थाने की पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया. जिसके बाद गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स की गहन जांच की गई. इसके बाद चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी परिजनों की हनुमाननगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस की जांच की गई.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई जांच

बंगाल से आ रहे व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से हम लोग कमतौल जा रहे हैं. जैसे ही हम लोग दरभंगा सीमा के अंदर प्रवेश किए तो दरभंगा के मुख्य गेट पर बने चेक पोस्ट पर ही हम लोगों को रोक लिया गया. वहां बगल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हम लोगों की जांच कराई गई. हालांकि जांच में कुछ नहीं पाया गया. हम पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details