बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति ने दोस्तों संग मिलकर की पत्नी की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग - Wife murder

पुलिस ने महिला की जली हुई लाश बरामद की थी. इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने महिला के पति समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 23, 2020, 7:37 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी से बीते दिनों एक महिला की जली हुई लाश बरामद की गई थी, जिसमें महिला का सिर्फ पैर बचे हुए थे. महिला की हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाउसिंग कॉलोनी के एक घर में कुछ जलने की बदबू आ रही है. इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था. वहीं, पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए पति ने कबूल किया कि उसने और उसके दोस्तों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए तीन लोगों ने मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने किया खुलासा

वेश्यावृत्ति का बनाते थे दबाव
पुलिसिया कार्रवाई में पति ने बताया कि उसकी पत्नी बंगाल की रहने वाली थी. दोनों नाच गाने का काम करते थे. इस दौरान एक दूसरे से प्रेम हुआ और फिर शादी कर ली. लेकिन घर वालों ने इस शादी को मंजूर नहीं किया. इसके बाद दोनों दरभंगा आकर रहने लगे. वहीं, वो अपनी पत्नी पर वेश्यावृत्ति का दबाव बना रहा था. घटना वाले दिन वो और उसके दो अन्य दोस्त जबरदस्ती ऐसा करने लगे, तो महिला ने इसका विरोध किया. इस दौरान हुई मारपीट में महिला की मौत हो गई.

डीएनए के लिए भेजा गया पैर
महिला का एक पैर बरामद हुआ है. पुलिस ने उसे डीएनए जांच के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है. मामले में कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है आगे और जांच की जा रही है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रियरंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह, गुलाब पासवान, शंभू पासवान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details