बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है पुलिस, लॉकडाउन तोड़ा तो खैर नहीं! - Police monitoring lockdown with help of drone

दरभंगा पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 31 लोगों को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 24, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 2:49 PM IST

दरभंगा: जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है. इसको लेकर एसएसपी बाबू राम ने शहर को दो जोन में बांटकर ड्रोन कैमरा से निगरानी शुरू कर दी है. गली-मोहल्ले आदि जगहों पर भीड़ जुटाने वालों की तस्वीर लेकर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. दोषियों पर कोरोना एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को इस एक्ट के तहत लहेरियासराय की पुलिस ने 31 लोगों पर मामला दर्ज किया.

दरअसल, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिल रही थी कि पुलिस के लाख प्रयास और हिदायत के बावजूद लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं. शिकायत के बाद में एसएसपी ने शहरी क्षेत्र में दो ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की. एसएसपी ने इलाके को दो जोन में बांट दिया. जिसमें पहला जोन विश्वविद्यालय और मब्बी थाना क्षेत्रों में और दूसरा जोन लहेरियासराय, बेंता और कोतवाली थाना क्षेत्र है. दोनों जोन में कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

हर इलाके में है पुलिस की निगाह
वहीं, लहेरियासराय के थानाध्यक्ष एच एन सिंह ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में जहां दुकानों की संख्या अधिक है वहां, ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कैमरे से सोशल डिस्टेंस का पालन बराबर किया जा रहा है या नहीं, पुलिस इसपर भी नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग भीड़ जमा कर रहे हैं, उन्हें ड्रोन की मदद से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
Last Updated : Apr 24, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details