बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सिमरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार - दरभंगा की खबर

दरभंगा में पुलिस ने सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को आपराधिक इतिहास रहा है.

darbhanga
पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2021, 9:52 PM IST

दरभंगा:एक तरफ इस कोरोना काल में लोग अपनी जमा पूंजी से धन खर्चे कर जद्दोजहद की जिंदगी जीने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस मुसीबत की घड़ी में भी अपराधी अपराध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला सिमरी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शोभन एकमी बाईपास के बीच आधा दर्जन अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.

ये भी पढ़ें...मोतिहारी: अपहृत बच्चा सकुशल बरामद, 30 लाख की मांगी थी फिरौती

सात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलते ही सिमरी थाना की पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची. वैसे ही अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. अपराधी को भागता देख पुलिस ने पीछा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार, मोहम्मद अकबर और सुंदर यादव शामिल है. शेष अपराध कर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं, पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस शेष बचे हुए चार अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है. लूट एवं हत्या कांड में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

पुलिस ने अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें...बगहा: आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश में फरार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से जारी था वारंट

'इस मामले में कुल 7 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने सिमरी एवं सदर थाना क्षेत्र में लूट एवं हत्या कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 14 लूटी हुई मोबाइल सेट, 6 मोटरसाइकिल, 60 हजार नगद सहित कई समान को बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है'.- अशोक कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details