बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 3 शराब करोबारियों को पुलिस ने धरा, जल्द ही सप्लायर होंगे गिरफ्तार - police at work

दरभंगा पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. मामले में मो. नसीम जो बहुत बड़ा शराब माफिया है लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने मो. नसीम समेत दो अन्य को धर दबोचा है.

तीन शराब करोबारियों को पुलिस ने धरा
तीन शराब करोबारियों को पुलिस ने धरा

By

Published : Dec 15, 2019, 5:56 PM IST

दरभंगा: जिले में शराब माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में दरभंगा पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने शराब से जुड़े 3 कारोबारी को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

दरअसल, दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काफी दिनों से फरार चल रहे शराब माफिया मुन्नी खातून का बेटा नसीम अपने दो साथियों के साथ जिले में मौजूद है. इसके बाद सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते सिटी एसपी

इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मो नसीम, अजय कुमार सहनी, संतोष कुमार साह है. गिरफ्तार शराब कारोबारी में मो. नसीम काफी समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि कारोबारी नसीम पर पहले से ही शराब तस्करी के मामले में लहेरियासराय थाना में दो केस दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नसीम की मां भी शराब व्यापार करती थी और वर्तमान में वह जेल में बंद है.

बरामद देसी कट्टा और फोन

जल्द गिरफ्तार होगा सप्लायर
वहीं, सिटी एसपी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार हमारी टीम इसके पीछा कर रही थी. कई बार इनके घरों पर छापेमारी की गई, लेकिन पुलिस ये पुलिस के पहुंचने के पहले ही फरार हो जाते थे. इस बार हम लोगों ने पूरी घेराबंदी कर छापेमारी की है. मौके से इनके दो साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन सिम के साथ बरामद हुए हैं. पूछताछ के क्रम में इनके सप्लायर की भी जानकारी मिली है, जिसको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details