मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों को पास से गाड़ी, कारतूस, चरस और अन्य चीजें बरामद की है.
मुजफ्फरपुर: बैंक लूट की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार - पांच अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. ये शातिर अपराधी ग्रामीण बैंक लूटने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने पांचों को जेn भेज दिया है.
पांच अपराधी गिरफ्तार
जिले में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में कथैया थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधियों को धर दबोचा है. ये अपराधी जिले के एक ग्रमीण बैंक की लूट की योजना बना रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
कई समान बरामद
पुलिस ने बताया कि यह सभी अपराधी जसौली स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की रेकी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. वहीं पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 7. 65 एमएम के चार कारतूस, 7. 65 एमएम का एक मैगजीन, एक देसी कट्टा, 12 एमएम बोर के 2 कारतूस, 12 एमएम का 2 खोखा, 6 मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड, एक ऑल्टो कार व 250 ग्राम चरस बरामद किया है.