दरभंगा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गोलीकांड में शामिल दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जबकि अभी भी इस कांड के मुख्य आरोपी सहित 10 अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें कि 5 नवंबर को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास प्रसाद वितरण को लेकर बच्चों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.
दरभंगा: गोलीकांड में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 लोग अभी भी हैं फरार - दो पक्षों में जमकर मारपीट
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं बाकी बचे फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 5 नवंबर की दोपहर नया घरारी बेला के लोग बेला दुर्गा मंदिर के पास समझौता के लिए आ रहे थे. तभी बेला शंकर के कुछ लोग ईंट, पत्थर मारना शुरू कर दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में नया घरारी के और भी लोग जुट गए. इसी दौरान बेला शंकर निवासी प्रेम पासवान और विकी पासवान फायरिंग करने लगे. जिसमे दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद के निजी सचिव मिथिलेश चौधरी, अभिषेक कुमार और रोहित महतो को गोली लग गई. इस मामले में दरभंगा पुलिस ने 12 लोगों के अभियुक्त बनाया है.
लगातार की जा रही छापेमारी
एसपी ने कहा कि आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें से दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं बाकी बचे फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अभियुक्त संतोष पासवान और रमन मंडल की गिरफ्तारी की गई है. वहीं गोली कांड के मुख्य आरोपी प्रेम पासवान और विकी पासवान सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी के लिए दरभंगा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.