बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा के बाढ़ग्रस्त इलाके में विषैले सांप निकलने से डरे लोग - water logging

दरभंगा के बाढ़ पीड़ित मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. वहीं, रिहायशी इलाके में विषैले सांप निकलने से लोगों में डर का माहौल है. वहीं, बाढ़ प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन से जहरीले जीव-जंतु से बचाव के लिए गुहार लगाई है.

arbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 28, 2020, 2:20 PM IST

दरभंगाः जिले में बाढ़ का पानी अलग-अलग इलाकों में प्रवेश कर रही है. बाढ़ के बीच जिलावासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर, आपदा के बीच लोगों को तरह-तरह के विषैले सांप और बिच्छू के काटने का भी डर सता रहा है. जिले के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. जहां, तरह-तरह के विषैले सांप निकल रहे हैं. वहीं, इससे बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का छिड़काव नहीं किया गया है.

हनुमान नगर प्रखंड बाढ़ का कहर झेल रहा है. प्रखंड के अलग-अलग इलाके में जहरीले सांप निकल रहे हैं, लेकिन इससे बचाव के लिए प्रशासन का रवैया उदासीन है. यहां कई ऐसे पंचायत हैं, जहां अब तक ना तो मेडिकल टीम पहुंची है और ना ही प्रशासन की तरफ से जहरीले जंतुओं से बचाव के लिए छिड़काव किया गया है. जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को मुसीबत की घड़ी में विषैले सांप, बिच्छू के काटने का डर सता रहा है.

पेश है रिपोर्ट

घरों से निकल रहा विषैला सांप

बाढ़ प्रभावित आशा देवी ने बताया कि रात को घर के बेसिन में एक अजीब तरह का विषैले सांप लिपटा था. हाथ धोने के दौरान सांप को छू लिया. हालांकि सांप का एहसास होते ही समय रहते सांप से खुद को बचाया. अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. लगातार निकल रहे विषेले सांप और बिच्छू के डर से शोभा सिंह, माही कुमारी, पन्ना जी, बंटी, बिट्टू, ललितेश्वर सहित कई लोगों ने प्रखंड के अधिकारी और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

नल से लिपटा विषैला सांप

ABOUT THE AUTHOR

...view details