दरभंगाः जिले में बाढ़ का पानी अलग-अलग इलाकों में प्रवेश कर रही है. बाढ़ के बीच जिलावासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर, आपदा के बीच लोगों को तरह-तरह के विषैले सांप और बिच्छू के काटने का भी डर सता रहा है. जिले के कई पंचायत बाढ़ की चपेट में हैं. जहां, तरह-तरह के विषैले सांप निकल रहे हैं. वहीं, इससे बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का छिड़काव नहीं किया गया है.
हनुमान नगर प्रखंड बाढ़ का कहर झेल रहा है. प्रखंड के अलग-अलग इलाके में जहरीले सांप निकल रहे हैं, लेकिन इससे बचाव के लिए प्रशासन का रवैया उदासीन है. यहां कई ऐसे पंचायत हैं, जहां अब तक ना तो मेडिकल टीम पहुंची है और ना ही प्रशासन की तरफ से जहरीले जंतुओं से बचाव के लिए छिड़काव किया गया है. जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को मुसीबत की घड़ी में विषैले सांप, बिच्छू के काटने का डर सता रहा है.