दरभंगा:बिहार में मिथिला का इलाका आदि गुरु शंकराचार्य से जुड़ी कई स्मृतियों को समेटे हुए है. इनमें दरभंगा का प्राचीन मित्रेश्वरनाथ मंदिर भी शामिल है. प्रसिद्ध मित्रेश्वरनाथ मंदिर (Maheshwar Nath Mandir) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ से किए जा रहे लाइव प्रसारण को देखने के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार (Labour Resources Minister Jivesh Mishra) भी पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मित्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, विधायकों और आम लोगों को लाइव संबोधित किया.
यह भी पढ़ें -ऐतिहासिक सुंदरी मठ में केदारनाथ से पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ से देश के 200 से ज्यादा मंदिरों और मठों पर जुटे लोगों को संबोधित किया. जिसमें दरभंगा का मित्रेश्वरनाथ मंदिर भी शामिल था. इस मौके पर मौजूद बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य सहरसा के महिषी जाने के क्रम में दरभंगा के जिस मंदिर पर रुके थे. वह प्राचीन मित्रेश्वरनाथ मंदिर है.