बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: PM मोदी ने मित्रेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचे मंत्री, विधायकों और आम लोगों को किया LIVE संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ से देश के 200 से ज्यादा मंदिरों और मठों पर जुटे लोगों को संबोधित किया. जिनमें दरभंगा का मित्रेश्वरनाथ मंदिर भी शामिल था. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मित्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे मंत्री, विधायकों और आम लोगों को लाइव संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर..

PM Modi live speech at Mitreshwarnath Temple in Darbhanga
PM Modi live speech at Mitreshwarnath Temple in Darbhanga

By

Published : Nov 5, 2021, 7:00 PM IST

दरभंगा:बिहार में मिथिला का इलाका आदि गुरु शंकराचार्य से जुड़ी कई स्मृतियों को समेटे हुए है. इनमें दरभंगा का प्राचीन मित्रेश्वरनाथ मंदिर भी शामिल है. प्रसिद्ध मित्रेश्वरनाथ मंदिर (Maheshwar Nath Mandir) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ से किए जा रहे लाइव प्रसारण को देखने के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार (Labour Resources Minister Jivesh Mishra) भी पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मित्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, विधायकों और आम लोगों को लाइव संबोधित किया.

यह भी पढ़ें -ऐतिहासिक सुंदरी मठ में केदारनाथ से पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ से देश के 200 से ज्यादा मंदिरों और मठों पर जुटे लोगों को संबोधित किया. जिसमें दरभंगा का मित्रेश्वरनाथ मंदिर भी शामिल था. इस मौके पर मौजूद बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य सहरसा के महिषी जाने के क्रम में दरभंगा के जिस मंदिर पर रुके थे. वह प्राचीन मित्रेश्वरनाथ मंदिर है.

देखें वीडियो

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि इस मंदिर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लाइव संबोधन के लिए देश के 200 से ज़्यादा मंदिर-मठों में शामिल किया. यहां उपस्थित लोगों को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति सदियों पुरानी है जिसे आदि शंकराचार्य ने आगे बढ़ाकर देश को एकता के सूत्र में बांधा था.

वहीं, इस मौके पर मौजूद दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि बिहार के 17 स्थानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन के लिए चुना गया था. जिनमें दरभंगा का मित्रेश्वरनाथ मंदिर भी शामिल था. उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु, आमजन और भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना. उन्होंने कहा कि यह दरभंगा और हम सब के लिए गौरव की बात है.

यह भी पढ़ें -वैशालीः चौमुखी महादेव मंदिर में पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम में पहुंचे मंगल पांडे, मंदिर में की पूजा अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details