बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में पेड़ से टकरायी बैंगन लदी पिकअप वैन, हादसे में ड्राइवर की मौत, दो लोगों की हालत नाजुक

Road Accident In Darbhanga: दरभंगा में अनियंत्रित पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई. हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि एक किशोर और एक बुजुर्ग की हालत नाजुक है. दोनों को डीएमसीएच रेफर किया गया है.

दरभंगा में सड़क हादसा
दरभंगा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 11:03 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में सड़क हादसा हुआ है. जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा कुशेश्वर स्थान मुख्य मार्ग के एसएच 56 पर कलना चौक के पास ये हादसा हुआ है. जहां समस्तीपुर के दलसिंहसराय से सब्जी लोड कर आ रही एक अनियंत्रित पिकअप वैन अचानक एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप में बैठे एक बच्चा और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

मृतक और घायलों की शिनाख्त:मृतक चालक की पहचान समस्तीपुर के बिभुतीपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन गांव निवासी राजीव कुमार राय के रूप में हुई है. वहीं दोनों गंभीर रूप से घायलों में 14 वर्षीय के किशोर की पहचान गोपाल कुमार और बुजुर्ग की पहचान राम कुमार यादव (60) वर्ष के रूप में हुई है.

दोनों घायल डीएमसीएच रेफर:सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए बिरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

"दलसिंहसराय से करीब 35 क्विंटल बैंगन लोड कर आ रहा था. इसी बीच गाड़ी पेड़ से टकड़ा गई और पेड़ गाड़ी पर गिर गया. जिससे ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर हो गई. एक बच्चा और एक बुजुर्ग गंभीर रूप घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है"- इंदल मल्लिक, स्थानीय

क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं बिरौल थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर बिखरे बैंगन को भी हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Darbhanga Road Accident: ट्रक से कुचल कर किराना व्यवसायी की मौत, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details