दरभंगा (केवटी): जिले के केवटी प्रखंड में विधानसभा चुनावी कोषांग सक्रिय हो गया है. पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. मतदान केंद्रों (बूथों) पर पानी, बिजली, पहुंच पथ, रैम्प, शौचालय की सुविधा का आकलन किया जा रहा है.
दरभंगा: कोविड-19 को ध्यान में रखकर की जा रही है चुनाव की तैयारी, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरु - दरभंगा
जिले के केवटी प्रखंड में विधानसभा चुनावी कोषांग सक्रिय हो गया है. पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है.
बूथों पर अगर कोई कमी नजर आती है तो उसकी मरम्मति या निर्माण के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखे जाने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है. विधानसभा क्षेत्र के केवटी प्रखंड में 195 बूथों को कोविड-19 को लेकर 71 बूथों की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह केवटी विधानसभा क्षेत्र के सिंहवाड़ा प्रखंड के कुल 12 पंचायतों में 99 बूथ थे. यहां भी कोविड-19 के कारण मतदाताओं की संख्या को कम करने के उद्देश्य से 48 बूथों की बढ़ोतरी की गई है. इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 413 बूथों पर मतदान होगा. इन बूथों को साधन संपन्न बनाने के लिए संकुल समन्वयक, पंचायत सचिव, विकास मित्र, बीएलओ को लगा दिया गया है. हर हाल में इस कार्य को आगामी 30 सितंबर 2020 तक पूरा किया जाना है.
सभी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
शुक्रवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्मिक कोषांग के मास्टर ट्रेनर प्रशांत कुमार झा ने बताया कि इस बार चुनाव में डीपीआरओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, जेएसएस, बीसीओ कुल 6 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे 15 सेक्टर अधिकारी होंगे. 7 फरवरी 2020 के मतदाता सूची प्रकाशन के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के केवटी प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के 1 लाख 86 हजार और सिंहवाड़ा प्रखंड के 97 हजार 387 मतदाता इस मतदान में भाग लेंगें.