दरभंगा:डीएमसीएच में गंगा देवी नामक महिला को गलत ब्लड चढ़ाने और डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोषी डॉक्टर के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच के तले लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए मुकदमा दर्ज कर कठोर सजा देने की मांग की. वहीं, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपया देने की भी मांग की गई.
दरभंगाः DMCH में महिला की मौत पर बवाल, दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने डीएमसीएच में फैले कुव्यवस्था को दूर करने की मांग की है. दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त एवं आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. वहीं, दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रशासन पर भी आरोप लगाया है.
दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती ने कहा कि समाहर्ता द्वारा गठित जांच टीम और आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें डॉक्टर की लापरवाही एवं गलत ब्लड के कारण मौत की बात कही गई है. ऐसे में दोषियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होना प्रशासनिक विफलता है. इससे साफ प्रतीत होता है की दोषियों को राजनीतिक संरक्षण एवं प्रशासनिक मदद मिल रहा है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
श्याम भारती ने कहा कि गंगा देवी की दो पुत्री पहले से है. इलाज के दौरान जुड़वा बच्चे को उन्होंने जन्म दिया. ऐसे में परिवार के सामने संकट आ गई है. सरकार पीड़ित परिवार को बच्चों की परवरिश और शिक्षा के लिए अभिलंब 50 लाख मुआवजा दे. वहीं, दलित शोषण मुक्ति मंच ने दोषी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलने तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया है. मंच के राज्य महासचिव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो जिले के सभी प्रमुख सड़कों को ठप किया जाएगा.