बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पॉश मशीन से होगी बिक्री, DM ने दिए निर्देश - पोस मशीन

जिलाधिकारी ने ये कदम जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पारदर्शिता लाने के लिए किया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी पीडीएस डीलरों को मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है.

darbhanga
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन

By

Published : Nov 28, 2019, 11:03 PM IST

दरभंगाःजन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. अब सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पॉश मशीन लगाए जाएंगे. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने उपभोक्ताओं को खाद्यान्न और किरासन तेल की बिक्री पॉश मशीन के जरिए करने का निर्देश दिया है. ताकि इस खाद्यान्नों की बिक्री करने पर पारदर्शिता बनी रहे. ताकि उपभोक्ता ठगी के शिकार न हों.

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन

बैठक में जिलाधिकारी ने इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के सभी पॉश मशीन को एक्टिव कर पी.डी.एस. डीलर को सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं, डीएसओ ने बताया कि कुल 1,153 पॉश मशीन अब तक प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 158 मशीन खराब हैं, जबकि 434 की मैपिंग नहीं हुई है.

बैठक करते जिलाधिकारी

स्टॉफ की कमी से जूझ रहा एसएफसी
वहीं, बैठक में एलपीजी कनेक्शन आवंटन की भी समीक्षा की गई. जिसमें एलपीजी की पेंडेंसी बहुत ज्यादा रहने की बात सामने आई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश दिया. राज्य खाद्य निगम की कार्य प्रगति की समीक्षा में जिला प्रबंधक ने बताया कि एसएफसी में स्टाफ की काफी कमी है. जिसके कारण कार्य में कठिनाई हो रही है. जिलाधिकारी ने स्टाफ की कमी को पूरा करने लिए विभाग से बात करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details