बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई सरकार में मिथिलांचल से मिला भाजपा को बड़ा प्रतिनिधित्व, कार्यकर्ताओं ने मनाई होली और दिवाली

मिथिलांचल के दरभंगा और मधुबनी से भाजपा के दो विधायकों को पहली ही कैबिनेट में शामिल किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली और दिवाली मनाई.

Party workers celebrating
Party workers celebrating

By

Published : Nov 17, 2020, 12:57 PM IST

दरभंगा: बिहार में फिर से एनडीए की सरकार आने से भाजपा में हर तरफ खुशी की लहर है. मिथिलांचल के दरभंगा और मधुबनी से भाजपा के दो विधायकों को पहली ही कैबिनेट में शामिल किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

वहीं, जाले से भाजपा विधायक जीवेश कुमार और राजनगर से विधायक रामप्रीत पासवान को मंत्री बनाए जाने के बाद लहेरियासराय टावर चौक पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली और दिवाली मनाई.

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर

'बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. जंगलराज सरकार के पोषक जो लोग तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का मंसूबा पाले हुए थे. उस मंसूबे का अंतिम संस्कार हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नोनिया जाति से आनेवाली महिला रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया है. इससे कार्यकर्ता बेहद खुश हैं.'-श्रवण कुमार महतो, जिलाध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा

देखें रिपोर्ट

कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
'मिथिलांचल के दरभंगा और मधुबनी से दो विधायकों जीवेश कुमार और रामप्रीत पासवान को मंत्री बनाए जाने से कार्यकर्ता काफी खुश हैं. पूरे मिथिलांचल में जश्न का माहौल है. दरभंगा नगर से 5वीं बार विधायक बन कर आए संजय सरावगी को मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनने का मौका मिलेगा, इसकी उन्हें उम्मीद है.'-श्रवण कुमार महतो, जिलाध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details