दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छात्रों-युवाओं और मजदूरों के सवाल पर केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने प्रेस वार्ता कर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
छात्रों को कोरोना के खतरे में डालकर परीक्षा लेना चाहती है सरकार, हम नहीं होने देंगे परीक्षाएं: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने बिहार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब सरकार के लिए वर्चुअल रैली और ट्वीट-ट्वीट खेलना ही मुद्दा रह गया है.
क्या कहते हैं पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि कोचिंग वालों ने मंत्रियों को पैसे दिए हैं. इसी के दबाव में आकर केंद्र सरकार छात्रों को कोरोना के खतरे में डाल कर आईआईटी और नीट जैसी परीक्षाएं लेने को तैयार है. उन्होंने कहा कि बच्चों ने 5 महीने से पढ़ाई नहीं की है. वे डरे हुए हैं. नेताओं-मंत्रियों के बच्चों को कोरोना का डर है. उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है और हमारे छात्र-युवा खतरा झेल कर परीक्षा देने जाएं. ये नहीं होगा. वे हर हाल में इस परीक्षा को रुकवाएंगे.
जाप संरक्षक ने कहा कि उनके लिए प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार और उनके खाने की व्यवस्था करना बड़ा मुद्दा है. सरकार के लिए अब प्रवासी मजदूरों का मुद्दा खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि अब सरकार के लिए वर्चुअल रैली और ट्वीट-ट्वीट खेलना ही मुद्दा रह गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेता जनता को मूर्ख बना कर मंत्री बन जाते हैं. अब चुनावी मौसम में ये लोग बरसाती मेंढक की तरह इधर-उधर घूम रहे हैं. अब इनके लिए इतना ही मुद्दा रह गया है.