बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग - Nitish Kumar

अविनाश झा हत्याकांड (Avinash Jha Murder Case) पर बिहार की राजनीति गरम है. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर पत्रकार के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की मांग की है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Nov 14, 2021, 10:52 PM IST

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने मधुबनी के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा हत्याकांड (Avinash Jha Murder Case) की सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पर लोगों को भरोसा नहीं है, क्योंकि शिकायत के बावजूद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: पत्रकार की हत्या पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- अपराध चरम पर

दरभंगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वे मधुबनी जिले के बेनीपट्टी जा रहे हैं और मारे गए पत्रकार अविनाश के परिजनों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को 50 हजार की आर्थिक मदद देंगे. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलकर पत्रकार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

पप्पू यादव का बयान

पप्पू ने कहा कि अविनाश झा एक खोजी पत्रकार थे. वे फर्जी अस्पतालों और जांच घर संचालकों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे. इसी वजह से अविनाश की निर्मम हत्या कर दी गई. उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ जहां अस्पताल माफिया पत्रकार अविनाश झा की हत्या करते हैं तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे निजी अस्पतालों का उद्घाटन करते फिर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अविनाश हत्याकांड: महिला समेत 6 गिरफ्तार, अंतिम बार पत्रकार की महिला से ही हुई थी बात

पप्पू यादव ने कहा कि कुकुरमुत्ते की तरफ फैले फर्जी अस्पतालों और जांच घरों के खिलाफ वे काफी पहले से आंदोलन करते आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का संरक्षण इन अस्पताल माफिया को मिला हुआ है और नेताओं के पैसे इन फर्जी अस्पतालों और जांच घरों में लगे हुए हैं.

जाप प्रमुख ने शराब माफिया पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे लगातार सरकार को शराब माफिया की लिस्ट दे रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ जांच नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल की गाड़ी पर शराब माफिया घूमता है. दूसरी तरफ जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि 80 प्रतिशत थानेदार शराब बेच रहे हैं. पप्पू ने सवाल किया कि जब बीजेपी और जेडीयू के नेता इस तरह से बयान दे रहे हैं, तब भी सरकार शराब माफिया के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details