बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने सरकार से की शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की मांग, सुझाया शराब बेचने का तरीका - पप्पू यादव शराबबंदी पर पुनर्विचार

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार से शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की मांग की है. कहा कि प्रखंड स्तर पर शराब की एक दुकान खुलनी चाहिए. जबकि, शहर में चार से पांच दुकानों को शराब बेचने की अनुमति मिले. वहीं उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार में आर्थिक नुकसान हुआ है. शराब की होम डिलेवरी से मिडिल क्लास के लोग जेल जा रहे हैं.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Dec 9, 2022, 8:42 PM IST

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार से शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की मांग की है. शुक्रवार को वे बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ बब्बन की परिजनों से मुलाकात की. बुधवार को जियाउर्रहमान की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में थानाध्यक्ष पर घूस मांगने का आरोप, डीएसपी से शिकायत

शराबबंदी पर पप्पू यादव का बयान.

कांग्रेस नेता की हत्याः गुरुवार सुबह बांसबारी से खून से लथपथ लाश मिली थी. पप्पू यादव ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. प्रशासन को चेतावनी भरे लहज़े कहा कि, अगर 48 घंटे के अंदर सभी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हमलोग संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे. कोई हमारी आवाज़ को दबा नहीं पायेगा. हालांकि पुलिस प्रशासन एसआईटी गठित कर जांच में जुटी हुई है. लोग जल्दी से जल्दी सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

शराबबंदी समाज सुधार के लिए ठीक: पप्पू यादव ने शराबबंदी के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि समाज सुधार के लिए ठीक है. लेकिन, शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब बन रही है. बाहर से गांजा की तस्करी हो रही. होम डिलीवरी के कारण गलत लोगों के जेल जाने से आक्रोश है. इसके रिवेन्यू भी बाहर जा रहा है. शराब का मिलते रहना, नेता और माफिया के घर शराब पहुंचते रहना कहीं न कहीं अपराधीकरण को बढ़ावा दे रहा है, जिस पर सरकार को विचार करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई गईं 4 नाबालिग लड़कियां, भेजा गया शेल्टर होम

पप्पू ने सुझाये ये उपाय:पप्पू यादव ने सरकार से शराबबंदी पर पुनर्विचार की मांग करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर शराब की एक दुकान खुलनी चाहिए. जबकि, शहर में चार से पांच दुकानों को शराब बेचने की अनुमति मिले. वहीं उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार में आर्थिक नुकसान हुआ है. शराब की होम डिलेवरी से मिडिल क्लास के लोग जेल जा रहे हैं.

'शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब बन रही है. गांजा की तस्करी हो रही. होम डिलीवरी के कारण गलत लोगों के जेल जा रहे हैं. रिवेन्यू भी बाहर जा रही है. शराब का मिलते रहना, नेता और माफिया के घर शराब पहुंचते रहना कहीं न कहीं अपराधीकरण को बढ़ावा दे रहा है. जिस पर सरकार को विचार करने की जरूरत है'-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ABOUT THE AUTHOR

...view details