दरभंगा:जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार व्यवस्था करने में विफल रही है. सभी को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है. पप्पू यादव ने दावा करते हुए कहा कि प्रतिदिन 100 लोग मर रहे हैं, खाना और राशन की कहीं भी व्यवस्था नहीं है. वहीं, कोरोना को कंट्रोल करने में सरकार विफल रही है.
संजय झा के ट्वीट पर कसा तंज
पप्पू यादव ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा पर तंज कसा. दरअसल, संजय झा ने ट्वीट किया है कि सुशांत जी के अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' ने इमोशन कर दिया है. इस पर पप्पू यादव ने कहा कि जिनको अपने घर, बिहार के गरीब जनता का इमोशन का पता नहीं, ऐसे लोग इमोशन की बात करते हैं. बिहार में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर तटबंध टूटने के कारण 30 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लेकिन इन्होंने अब तक किसी बाढ़ पीड़ित का हाल जानने के लिए जाना मुनासिब नहीं समझा है. पूर्व सांसद ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.