दरभंगा: राज्य के बाहर से आये सभी प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत शनिवार को मध्य विद्यालय धोबवलिया, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंन्द्र के प्रभारी ने प्रवासी मजदूरों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराई. जिसमें कई लोंगो ने आर्ट का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में पंकज कुमार ने मोर का सुंदर चित्र बनाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया.
दरभंगा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन - दरभंगा क्वॉरेंटाइन सेंटर में पेंटिंग प्रतियोगिता
दरभंगा में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस प्रतियोगिता में पंकज कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया.
प्रवासी कामगारों का आगमन
डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों का आगमन हो रहा है. इसमें कोई स्किल्ड तो कोई सेमी स्किल्ड वर्कर हैं. वहीं कुछ लोग सामान्य श्रेणी के श्रमिक हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रवासी कामगारों और अन्य लोगों के स्किल की मैपिंग कराई जा रही है. इन लोगों के हुनर का उपयोग करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी.
264 क्वॉरेंटाइन सेंटर क्रियाशील
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जिले के 18 प्रखण्ड मुख्यालयों में अब तक 264 क्वॉरेंटाइन सेंटर क्रियाशील हैं. जिसमें 14 हजार 257 प्रवासी व्यक्ति ठहरे हुए हैं. सभी प्रवासियों को नाश्ता, खाना, आरामदायक आवासन, मनोरंजन के लिए टीवी, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचने के साथ ही सभी व्यक्तियों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए डिग्निटी और सैनेटरी किट उपलब्ध कराया जा रहा है.