दरभंगा: जिले में गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी प्रखंडों में एक आउटरीच कैप का आयोजन किया गया. इन शिविरों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा के साथ ही उन महिलाओं का वंडर एप में निबंधन और मेडिकल हिस्ट्री दर्ज की गई. इसमें बहादुरपुर प्रखंड अन्तर्गत दिलावरपुर गांव में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित आउटरीच कैंप का डीएम डॉ.त्यागराजन और सिविल सर्जन ने निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधा का मुआयना करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं का वंडर एप में निबंधन कराने का निदेश दिया.
शिविर में जांच कराती महिलाएं मेडिकल हिस्ट्री होगा अपलोड
गौरतलब है कि जिला में मातृत्व और नवजात शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वंडर नाम का एक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. इस एप में गर्भवती महिलाओं का निबंधन और उनका मेडिकल हिस्ट्री अपलोड किया जाता है. गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की जटिलता उत्पन्न होने पर वंडर एप से एलर्ट जारी हो जाती है. यह अलर्ट मैसेज इस सिस्टम से जुड़े सभी डॉक्टरों के जरिए स्टाफ को तुरंत मिल जाता है और उक्त मरीज की तुरंत चिकित्सीय सेवा शुरू हो जाती है
दरभंगा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट वंडर एप के माध्यम से होगा काम
बता दें कि वंडर एप के इस्तेमाल से राज्य में पहली बार महिलाओं के चिकित्सीय व्यवस्था को डिजिटली मोनिटर किया जा रहा है. जिसमें दरभंगा जिला स्वास्थ्य विभाग अग्रणी भूमिका में है. इसके तहत दिसम्बर 2019 तक कुल 36,528 गर्भवती माताओं का निबंधन किया गया. जिसमें से कुल 13,494 गर्भवती माताओं का अलर्ट जारी हुआ है. इन महिलाओं को जरूरी चिकित्सा सेवा प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सकों की ओर से प्रदान की जा रही है.