दरभंगा: एनडीए ने लोकसभा चुनाव में दरभंगा से बेनीपुर के पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर और मधुबनी से केवटी के पूर्व विधायक अशोक यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही भाजपा के नेता हैं, इनका दावा है कि मिथिला में एनडीए ही विकास कर सकताहै. लिहाजा इस बार इन दोनों का नारा है 'अबकी बार चार सौ के पार'.
दरभंगा से अमित कुमार की रिपोर्ट दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी
दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उनका मुद्दा दरभंगा का विकास होगा. उन्होंने कहा कि यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. यहां बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान, एम्स बनाना, एयरपोर्ट बनाना, शहर के राज मैदान को अंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान के रूप में विकसित करना उनका मुद्दा होगा.
नमो का बखान
गोपालजी ने कहा कि केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने दरभंगा को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर सड़क से जोड़ा और मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराया. उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी की सरकार दरभंगा-मधुबनी में विश्व का सबसे लंबा पुल बना रही है.
रोचक खबरें:बिहार: महागठबंधन में सीटों पर पेंच बरकरार, जानें वजह
मधुबनी से बीजेपी के प्रत्याशी
उधर, मधुबनी से बीजेपी के प्रत्याशी अशोक यादव ने कहा कि यह चुनाव केवल मधुबनी ही नहीं देश के विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश का अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने पिता और मधुबनी के निवर्तमान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे.