बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: आम तोड़ने को लेकर विवाद में मारपीट से एक की मौत - आम तोड़ने को लेकर विवाद में एक की हत्या

भूमि विवाद और आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 5 लोग घायल हुए, जिसमें 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग की. वहीं गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

One killed due to fighting in dispute over breaking of mango in darbhanga
One killed due to fighting in dispute over breaking of mango in darbhanga

By

Published : Jul 14, 2020, 10:42 PM IST

दरभंगा: जिले के पतोर ओपी क्षेत्र स्थित सोभेपट्टी गांव में आम तोड़ने को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करते हुए आगजनी कर जमकर हंगामा किया.

मृतक की पहचान 35 साल के अटल चौधरी के रूप में की गई है. वहीं अन्य घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. हंगामा कर रहे लोगों ने अटल चौधरी के हत्यारे की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

भूमि विवाद के कारण मारपीट

बताया जाता है कि सोभेपट्टी गांव में अटल चौधरी और दुखद दास के परिवार के बीच कई सालों से भूमि विवाद चल रहा था. इसी कारण सोमवार को दोनों पक्षों के बीच आम तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई. बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग लाठी, भाला और फरसा लेकर एक-दूसरे पर वार करने लगे. इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

'दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई'
सड़क जाम कर हंगामा करने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अनुज कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर यह घटना हुई है. इस कांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. जमीन विवाद का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट के आदेश अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details