दरभंगा: जिले में 'जल-जीवन हरियाली' अभियान की शुरुआत 12 दिसबंर को होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेनीपुर प्रखंड के मुर्तुजापुर में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सालों से सूखे पड़े भटोखर तालाब का जीर्णोद्धार का निरीक्षण करेंगे.
सीएम के आगमन की तैयारियां तैयारियां अंतिम चरण में सीएम करेंगे योजनाओं का उद्घाटन
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार मुर्तुजापुर गांव में करीब एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं सीएम के आने से डीएम और जिला प्रभारी मंत्री प्रशासनिक कार्य देखने पहुंचे.
सीएम के स्वागत समारोह की तैयारी में जुटा प्रशासन डीएम कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था की जांच
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. मुख्यमंत्री यहां जल जीवन हरियाली अभियान के अलावा हर घर नल का जल, लोहिया स्वच्छता योजना, शौचालय योजना समेत सात निश्चय की कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि वहीं सीएम जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
डीएम ने तैयारी का लिया जायजाच सीएम करेंगे जलवायु परिवर्तन पर बात
जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से चलायी जा रही जल जीवन हरियाली योजना देश में अपने तरह की पहली योजना है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. लोग तालाबों का अतिक्रमण कर उन्हें खराब कर रहे हैं. जिसकी वजह से परेशानी हो रही है. इस योजना के तहत तालाबों और अन्य जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना मील का पत्थर साबित होगा.