दरभंगा:बिहार के दरभंगा मेंराज परिसर स्थित दरभंगा महराज के शमसान भूमि पर बना जिला का प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में न्यास समिति की ओर से मां श्यामा माई नाम धुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ हो (Navaha Yagya started at Shyama Temple in Darbhanga) गया है. जो 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 21 नवंबर तक यानि 9 दिनों तक चलेगा. नवाह यज्ञ का प्रारंभ कलश शोभायात्रा निकाल कर किया गया.
यह भी पढ़ें: 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में JDU नेता ने डमरू बजाकर लगाए जयकारे
9 दिनों तक होगा बिना रुके कीर्तन मंडली:इस अवसर पर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) न्यास समिति के सदस्य तथा मंदिर प्रबंधक ने विधिवत दिप प्रज्वलित कर नवाह का शुभारंभ किया. वही मां श्यामा मंदिर के प्रधान पुजारी के द्वारा अग्नि स्थापना के बाद नाम श्यामा माई नामधुन प्रारंभ हुआ. मां श्यामा माई नाम का धुन 9 दिनों तक बिना रुके कीर्तन मंडली के द्वारा किया जाएगा.