बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों ने ली शपथ, वोटरों को बताया गया मतदान का महत्व - डीडीसी कारी प्रसाद महतो

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान नए वोटरों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हे कैसे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है इसकी जानकारी दी गई.

darbhanga
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों ने ली शपथ

By

Published : Jan 26, 2020, 5:47 AM IST

दरभंगा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन और डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने और अन्य लोगों को भी जागरूक कराने की शपथ दिलाई.

वोटरों को बताया गया मतदान का महत्व
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान नए वोटरों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हे कैसे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों के साथ बीएलओ को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों ने ली शपथ

मतदान करना सभी का मौलिक अधिकार
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा लोकतंत्र पूरे विश्व में कहीं नहीं है. सबसे मजबूत और बड़ा लोकतंत्र भारत का माना जाता है. क्योंकि हमारे यहां एक-एक वोट का महत्व है. इसीलिए सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. जिससे मजबूत लोकतंत्र का गठन किया जा सके. इसीलिए हमें मतदान करके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी का मौलिक अधिकार है. इसलिए हमें मतदान करते समय जाति धर्म को भूलकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस में शामिल लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details