बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गौरवशाली दरभंगा टीम द्वारा ‘एक दीया धरोहर’ के नाम, लोगों को दिया बड़ा पैगाम

टीम गौरवशाली दरभंगा के संतोष कुमार ने कहा कि वे लोग पिछले 5 साल से दीपावली के एक दिन पहले दरभंगा राज की ऐतिहासिक चौरंगी पर दीये जलाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन बाद दीपावली को लोग अपने-अपने घरों को रोशन करेंगे. लेकिन दरभंगा की धरोहरें अंधकारमय रह जाएंगी.

ek dia
ek dia

By

Published : Nov 13, 2020, 11:01 PM IST

दरभंगा: युवाओं के संगठन 'टीम गौरवशाली दरभंगा' ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दरभंगा राज की ऐतिहासिक चौरंगी पर दीपोत्सव मनाया. युवाओं ने महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर दीये जलाए. उन्होंने लोगों को ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने का आह्वान किया.

महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा

टीम गौरवशाली दरभंगा के संतोष कुमार ने कहा कि वे लोग पिछले 5 साल से दीपावली के एक दिन पहले दरभंगा राज की ऐतिहासिक चौरंगी पर दीये जलाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन बाद दीपावली को लोग अपने-अपने घरों को रोशन करेंगे. लेकिन दरभंगा की धरोहरें अंधकारमय रह जाएंगी. वे लोगों के मन से धरोहरों के प्रति अंधकार की भावना को मिटाने की कोशिश करते हैं.

देकें रिपोर्ट.

धरोहरों की रक्षा करने की मांग
उन्होंने कहा कि ये चौरंगी ऐतिहासिक है, क्योंकि इस तरह की बनावट केवल मैसूर में दिखती है. वे लोग इस स्थान पर दीये जला कर लोगों का आह्वान करते हैं कि दरभंगा की बर्बाद होती धरोहरों की रक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि दरभंगा भारत में सुनियोजित तरीके से बसाया गया. एक खूबसूरत शहर रहा ह. इसकी पुरानी खूबसूरती वापस लाने की कोशिश होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details