दरभंगा: युवाओं के संगठन 'टीम गौरवशाली दरभंगा' ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दरभंगा राज की ऐतिहासिक चौरंगी पर दीपोत्सव मनाया. युवाओं ने महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर दीये जलाए. उन्होंने लोगों को ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने का आह्वान किया.
गौरवशाली दरभंगा टीम द्वारा ‘एक दीया धरोहर’ के नाम, लोगों को दिया बड़ा पैगाम - दरभंगा राज की ऐतिहासिक धरोहर
टीम गौरवशाली दरभंगा के संतोष कुमार ने कहा कि वे लोग पिछले 5 साल से दीपावली के एक दिन पहले दरभंगा राज की ऐतिहासिक चौरंगी पर दीये जलाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन बाद दीपावली को लोग अपने-अपने घरों को रोशन करेंगे. लेकिन दरभंगा की धरोहरें अंधकारमय रह जाएंगी.
टीम गौरवशाली दरभंगा के संतोष कुमार ने कहा कि वे लोग पिछले 5 साल से दीपावली के एक दिन पहले दरभंगा राज की ऐतिहासिक चौरंगी पर दीये जलाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन बाद दीपावली को लोग अपने-अपने घरों को रोशन करेंगे. लेकिन दरभंगा की धरोहरें अंधकारमय रह जाएंगी. वे लोगों के मन से धरोहरों के प्रति अंधकार की भावना को मिटाने की कोशिश करते हैं.
धरोहरों की रक्षा करने की मांग
उन्होंने कहा कि ये चौरंगी ऐतिहासिक है, क्योंकि इस तरह की बनावट केवल मैसूर में दिखती है. वे लोग इस स्थान पर दीये जला कर लोगों का आह्वान करते हैं कि दरभंगा की बर्बाद होती धरोहरों की रक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि दरभंगा भारत में सुनियोजित तरीके से बसाया गया. एक खूबसूरत शहर रहा ह. इसकी पुरानी खूबसूरती वापस लाने की कोशिश होनी चाहिए.