दरभंगा: LNMUके कॉलेजों में दीक्षांत समारोह आयोजित होने वाले हैं. दीक्षांत समारोह में पाग को परिधान में शामिल करने की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने विवि में प्रदर्शन किया. छात्रों ने अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल किया.
दरभंगा:पाग को दीक्षांत समारोह में शामिल करने की मांग को लेकर MSU का प्रदर्शन - राजभवन के पास जाकर अपनी मांग रखें छात्र- विवि
विश्व विद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में परिधान का निर्धारण राजभवन से होता है. विवि की सीनेट या सिंडिकेट चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते.
MSU के विवि अध्यक्ष का क्या है कहना?
एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि वे पिछले दो साल से पाग को दीक्षांत समारोह में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं. अब कॉलेजों में दीक्षांत समारोह होने वाले हैं. इसलिए उनकी मांग एक बार फिर से उठी है. पाग मिथिला की संस्कृति का प्रतीक है. मिथिला में राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री आते हैं तो उनका स्वागत पाग पहनाकर किया जाता है. फिर यहां के छात्रों का स्वागत पाग से क्यों नहीं हो सकता है?
राजभवन के पास जाकर अपनी मांग रखें छात्र- विवि
इस मामले में विवि के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि दीक्षांत समारोह में परिधान का निर्धारण राजभवन से होता है. विवि की सीनेट या सिंडिकेट चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते. विवि ने छात्रों की मांग से राजभवन को अवगत कराया था. लेकिन राजभवन ने किसी विवि विशेष के लिये परिधान में परिवर्तन की मांग स्वीकार नहीं की. छात्रों को राजभवन के पास जाकर अपनी मांग रखनी चाहिए.