दरभंगा :कोरोना महामारी की वजह से जारी देशव्यापी लॉक डाउन का सबसे बुरा असर दिहाड़ी मजदूरों और सड़क पर ठेला लगा कर रोजी-रोटी चलाने वालों पर हुआ है. ये लोग बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे हैं. ऐसे बेबस परिवारों की मदद के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने पहल की है. यूनियन से जुड़े छात्र पिछले कई दिनों से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जा कर प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों ने लॉक डाउन से प्रभावित मजदूरों के बीच बांटा राशन और जरूरी सामान - कोरोना महामारी
एमएसयू के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन दास और विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से जो संकट उत्पन्न हुआ है. उसमें एमएसयू से जुड़े छात्र कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
छात्रों को कहा धन्यवाद
इसी के तहत गुरुवार को एमएसयू के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन दास और विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में इंडस्ट्रियल एरिया से लगे धर्मपुर मोहल्ले में कई मजदूर परिवारों के बीच राशन और जरूरी सामान का वितरण किया गया. सामान पाकर गरीब लोगों को काफी राहत मिली. वहीं, लोगों ने इस दौरान छात्रों को धन्यवाद कहा.
अभियान आगे भी रहेगा जारी
एमएसयू के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन दास और विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से जो संकट उत्पन्न हुआ है. उसमें एमएसयू से जुड़े छात्र कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. लोगों के बीच राशन और जरूरी सामान के अलावा मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स का भी वितरण किया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.