बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद ने 150 करोड़ की लागत से बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया निरीक्षण  - darbhanga news

ये अस्पताल 210 बेड का होगा. इसमें जल्द ही चार विभागों की सेवा शुरू कर दी जाएगी. यहां सांसद ने लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी एहतियात बरतने की भी अपील की.

gfgfg
fgfg

By

Published : Jun 13, 2020, 9:14 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डीएमसीएच दरभंगा में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 150 करोड़ की लागत से बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा. जिसमें आम लोगों के लिए न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, सिटीवीएस की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी.

सांसद ने कहा कि कोरोना संकट के कारण निर्माण कार्य मे देरी हुई, लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य को तेज गति से बढ़ाने के लिए डीएमसीएच प्राचार्य के समक्ष निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया. इस 210 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इन चार विभागों की सेवा जल्द ही आम लोगों को मिलने लगेगी. इन सभी विभागों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है.

PM के नेतृत्व में मिथिला का हो रहा सर्वांगीण विकास
वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दरभंगा व मिथिला सहित पूरे देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है. कोरोना संकट के समय पूरे विश्व ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा है. उनके नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत जरूर विजयी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details