दरभंगा: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. जिले से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने इस मौके पर शहर में दो जगह गांधी संकल्प यात्रा निकाली. गोपालजी ठाकुर ने पहले यहां के लहेरियासराय टावर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, उन्होंने दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे कर्मियों और मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की शपथ लेते लोग लहेरियासराय से निकाली यात्रा
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा निकाली. इस अवसर पर दरभंगा के नगर विधायक, बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस संकल्प यात्रा में भाग लिया. बता दें कि गांधी संकल्प यात्रा लहेरियासराय टावर से निकलकर लोहिया चौक होते हुए दरभंगा टावर पहुंचा. जहां यह यात्रा सभा में तब्दील हो गई.
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सांसद गोपालजी ठाकुर 'प्लास्टिक रोक पर होगा आंदोलन'
सभा को संबोधित करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि आज से हमलोग प्लास्टिक पर रोक लगाने की आंदोलन की शुरुआत किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेकर निकले हैं. जिसका जिम्मा देश की जनता और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं पर है.
बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने निकाली गांधी संकल्प यात्रा प्लास्टिक मुक्त होगा भारत- गोपालजी ठाकुर
सभा के अंत में बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा स्तर पर हमलोग गांधी संकल्प पद यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छ देश का जो सपना को पूरा है. इस संकल्प पदयात्रा के माध्यम से हमलोग स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे.
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने पहुंचे सांसद गोपालजी ठाकुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता कार्यक्रम
बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने गांधी जयंती के मौके पर दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां मौजूद रेल पुलिस, अधिकारियों और वहां मौजूद छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.
31 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम
सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उसी के तहत दरभंगा में भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. उन्होंने कहा कि देश को स्वच्छ बनाने के लिए सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 31 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरुक करेंगे.