दरभंगा:राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. खास तौर पर भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने इस अवसर पर कहा है कि 500 वर्षों की साधना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफल बनाया है.
लोगों को दी शुभकामनाएं
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करके भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है. उसकी आधारशिला रख दी गयी है. उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण के लिए राम राज्य की स्थापना की नींव रख दी गई है. मिथिलांचल के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है.
दिव्य मंदिर में होंगे स्थापित
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा और मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी. क्योंकि इस शुभ घड़ी में हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम (रामलला) तिरपाल से निकलकर अब अपने स्थायी भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित होंगे. जिसकी पहली ईंट स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने पूरी श्रद्धा के साथ विधि-विधान और नियम-निष्ठा का पालन करते हुए मंत्रोच्चार के बीच रखा है.
सम्पूर्ण देशवासियों को बधाई
सांसद ने कहा कि यह अवसर उत्सव का है. प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस शुभ अवसर के साक्षी बने हैं. उन्होंने समस्त मिथिलावसी सहित सम्पूर्ण देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी.