दरभंगा: स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बहेड़ी पूर्वी मंडल की कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए. वहीं सांसद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में संगठन का मजबूती से विस्तार हुआ है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
भाजपा सांसद ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ऐच्छिक समर्पण के तहत सभी लोग अपना-अपना सहयोग दें. इसके लिए अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क करें और स्वैच्छिक दान के लिए आग्रह करें. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण की पहली ईंट भी रखी.