बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी नेताओं के साथ सांसद गोपालजी ठाकुर ने की बैठक, श्रीराम मंदिर निर्माण में स्वेच्छा दान करने की अपील - Darbhanga

सांसद गोपाल जी ठाकुर मंगलवार को भाजपा बहेड़ी पूर्वी मंडल की कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए. यहां उन्होंने लोगों से श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों को स्वेच्छा दान करने की अपील की.

BJP MP Gopalji Thakur
BJP MP Gopalji Thakur

By

Published : Jan 26, 2021, 7:09 PM IST

दरभंगा: स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बहेड़ी पूर्वी मंडल की कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए. वहीं सांसद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में संगठन का मजबूती से विस्तार हुआ है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

भाजपा सांसद ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ऐच्छिक समर्पण के तहत सभी लोग अपना-अपना सहयोग दें. इसके लिए अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क करें और स्वैच्छिक दान के लिए आग्रह करें. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण की पहली ईंट भी रखी.

ये भी पढ़ें:-दरभंगा: राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सांसद ने शुरू किया निधि समर्पण अभियान

स्वेच्छा दान कर ऐतिहासिक पल के सहभागी बनने की अपील
वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के समस्या का समाधान पीएम मोदी ने किया है. जिसके लिए 130 करोड़ देशवासी सदैव उनके आभारी रहेंगे. सांसद ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला श्रीराम मंदिर भारत की प्राचीनता और संस्कृति का अनुपम उदाहरण होगा. इसीलिए प्रभु श्रीराम के दिव्य मंदिर के निर्माण के लिए सभी लोग अपनी स्वेच्छा से दान करें और ऐतिहासिक पल के सहभागी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details