बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अमित शाह के लिए BJP सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया रुद्राभिषेक - darbhanga latest news

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गृहमंत्री अमित शाह को जल्द स्वस्थ्य होने को लेकर रुद्राभिषेक किया. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस के चपेट में आ गए है. इस कारण उन्हें इलाज के लिए मेदान्‍ता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

दरभंगा: अमित शाह हुए कोरोना संक्रमित, सांसद ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए किया रुद्राभिषेक 
दरभंगा: अमित शाह हुए कोरोना संक्रमित, सांसद ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए किया रुद्राभिषेक 

By

Published : Aug 3, 2020, 6:15 PM IST

दरभंगा:जिले में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने गृहमंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए अपने आवास पर महादेव का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से देश के ऊर्जावान गृहमंत्री शीघ्र स्वस्थ होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देंगे.

उन्होंने कहा की विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशल नेतृत्व में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मजबूती के साथ कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर राष्ट्र का कल्याण किया.

'सीएए को लागू करके लाखों शरणार्थियों को दिया नया जीवनदान'
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में शाह जी ने धारा 370 और 35 ए हटाकर अखंड भारत का सपना साकार किया है. साथ नागरिक संसोधन अधिनियम(सीएए) को लागू करके लाखों शरणार्थियों के नया जीवनदान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन को सशक्त बनाया. इस कारण बीजेपी ने 2019 में प्रचंड जनादेश के साथ ऐतिहासक विजय हासिल की.

बता दें कि बीते दिनों में गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. उन्‍होंने रविवार शाम को एक ट्वीट में यह जानकारी दी. उनकी तबीयत तो ठीक है. लेकिन डॉक्‍टर्स के कहने पर गुरुग्राम के मेदान्‍ता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details