बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मजदूरी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने मनरेगा कार्यालय पर किया प्रदर्शन - मजदूरी नहीं मिलने से नाराज हैं मनरेगा मजदूर

दरभंगा जिले में वेदा पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने मनरेगा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की. इस आक्रोश की मुख्य वजह यह थी कि मजदूरी करने के बाद मनरेगा पदाधिकारियों के द्वारा राशि की भुगतान नहीं की जा रही है.

etv bharat
मजदूरी नहीं मिलने से नाराज हैं मनरेगा मजदूर.

By

Published : Jul 17, 2020, 8:48 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के मेकना वेदा पंचायत में दर्जनों मजदूरों से मनरेगा के तहत कार्य कराया गया था, जिस कार्य की राशि भुगतान अभी तक नहीं हुई है. इसी कारण आक्रोशित मजदूरों ने मनरेगा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में सरकार के निर्देशानुसार सैकड़ों मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिया जा रहा है, लेकिन मजदूरी करने के बाद मनरेगा पदाधिकारियों के द्वारा राशि की भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है.

काम लिया गया, लेकिन नहीं हुआ भुगतान
मनरेगा में काम किए मजदूरों और दर्जनों लाभुकों ने बताया कि पिछले कई महीनों से स्थानीय पंचायत में मनरेगा योजना में काम लिया गया, जबकि अभी तक कोई मजदूरी भुगतान नही किया गया है.

नहीं मिल रही प्रशासनिक स्वीकृति
पंचायत के स्थानीय मुखिया मो. कलाम ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा निर्देश दिया गया था कि प्रवासी मजदूर तथा गरीब मजदूरों को रोजगार देना सुनिश्चित है. पंचायत के गरीब मजदूर और प्रवासी मजदूरों को पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य तो दिया गया, लेकिन ससमय भुगतान नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. जिस योजना के तहत मजदूरों के द्वारा कार्य किया गया उसका प्रशासनिक स्वीकृति अभी तक कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है.

लिखित रूप से प्रस्ताव मिलेगा तो होगा भुगतान
मुखिया मो. कलाम के ने बताया कि कई बार मौखिक रूप से मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को जानकारी दिया गया, लेकिन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशासनिक स्वीकृति देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. वहीं उक्त सम्बन्ध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया की लिखित रूप से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है, जब लिखित रूप से प्रस्ताव दिया जाएगा तब जांच उपरांत भुगतान किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details