बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: गलत खून चढ़ाने के कारण हुई मौत के खिलाफ एक दिवसीय धरना - धरना

सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने डीएमसीएच प्रशासन की कथित लापरवाही के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अगर हमलोगों की मांग पर कार्रवाई नहीं होती है, तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 8, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 6:31 AM IST

दरभंगा: डीएमसीएच प्रशासन की कथित लापरवाही के खिलाफ मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. स्टूडेंट यूनियन के अनुसार गलत ब्लड चढ़ाने से दो महिलाओं गंगा देवी और सिलिया देवी के मौत हो गई थी. इसी के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर मेडिकल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया.

आंदोलन कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाने से गंगा देवी और सिलिया देवी के मौत हो गई. इस मौत के जिम्मेदार कर्मी के खिलाफ कार्रवाई, पीड़ित परिवार के सदस्यों को उचित मुआवजा सहित ब्लड बैंक के लाइसेंस रिन्यू करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि डीएमसीएच प्रशासन लगातार मासूमों की जिंदगी से खेल रहा है. प्रत्येक दिन डीएमसीएच के डॉक्टर और कर्मी की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हो रही है.

प्रदर्शन कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्य

लापरवाही पर लीपापोती कर रहा अस्पताल प्रशासन
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व डीएमसीएच के गायनिक विभाग में प्रसव के दौरान गलत खून चढ़ाने से गंगा देवी की मौत हो गई. फिर उसी घटना के कुछ दिनों के बाद गलत ब्लड ग्रुपिंग के कारण सिलिया देवी की मौत हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासन कार्रवाई के बदले लीपापोती करने में लगा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के अंतर्गत चलने वाला ब्लड बैंक का लाइसेंस कई सालों से रिन्यु नहीं हुआ है. इसकी चिंता ना तो जिला प्रशासन को है और ना ही अस्पताल प्रशासन को है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर मुद्दे को लेकर बेपरवाह हैं.

पेश है रिपोर्ट

मांगों पर विचार नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
वहीं, अभिषेक कुमार झा ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम लोग मांग करते हैं कि मौत के जिम्मेदार सभी लोगों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हमलोगों की मांग पर कार्रवाई नहीं होती है, तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jun 11, 2020, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details