दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धा को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले लोगो में सफाई कर्मी, अखबार विक्रेता और गैस सप्लाई करने वाले वेंडर शामिल हैं. इस अवसर पर संगठन के लोगों ने ताली बजाते हुए मास्क, राशन व अन्य समान इन्हें भेट किया.
दरभंगा: MSU के युवाओं ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित, गरीबों की कर रहे मदद - सिलिंडर वेंडर
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले वार्ड 17 के कुछ युवाओं द्वारा मदद के तहत रोजाना मास्क व जरुरतमंद लोगों के बीच राशन का भी वितरण किया जा रहा है.
निभा रहे अहम किरदार
स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि आज सफाईकर्मी हमारे योद्धा बन इस गंभीर महामारी में हमारी रक्षा कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रतिदिन देश, दुनिया की खबरों से लोगो को रूबरू कराने में अखबार विक्रेता और घर-घर तक गैस सिलिंडर पहुंचाने वाले वेंडर का भी अहम किरदार है.
नजरअंदाज न करें इनका योगदान
वहीं, अमन ने यह भी कहा कि आज के दौर में जिस तरह से डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी इस दौर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उसी तरह इन सफाईकर्मी, अखबार विक्रेता और सिलिंडर पहुंचाने वाले लोगों का भी योगदान कम नहीं है. इसलिए हमारे संगठन ने इन योद्धाओ के सम्मान में ताली बजाकर मास्क और राशन आदि देने का काम किया गया है.