दरभंगा:जिले में राष्ट्रीय संस्था प्रज्ञा प्रवाह की ओर से दरभंगा में 8, 9 और 10 मई को मिथिला लोक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत और नेपाल के कई जाने-माने विद्वान शिरकत करेंगे. संस्था के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता रामाशीष जी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को आमंत्रण भेजा गया है.
दरभंगा में मिथिला लोक मंथन कार्यक्रम का मई में होगा आयोजन, भारत-नेपाल के विद्वान करेंगे शिरकत
संस्था के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता रामाशीष जी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को आमंत्रण भेजा गया है.
नई पीढ़ी को कला क्षेत्र से कराना है परिचित
साथ ही उन्होंने बताया कि मिथिलांचल का दुनिया में कला संस्कृति, धर्म दर्शन और सामाजिक क्षेत्र में बड़ा योगदान है. मिथिला लोक मंथन में एक तरफ मंचीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर भारत और नेपाल के विद्वान चर्चा करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को यहां की मिथिला पेंटिंग, सीकी कला, सामा-चकेवा, झिझिया आदि लोक कलाओं के दर्शन भी होंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारत में कला क्षेत्र के योगदानों से परिचित कराना है.
क्षेत्रीय विशेषताओं को निखारती है प्रज्ञा प्रवाह
बता दें कि प्रज्ञा प्रवाह संस्था क्षेत्रीय स्तर पर ऐसे आयोजन करती रही है. जिसमें वहां की विशेषताओं को उभारा जाता है. इसके पहले संस्था भोपाल में 2016 और रांची में 2018 में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है.