दरभंगा:मिथिला विकास संघ के बैनर तले मंगलवार को डीएमसीएच में 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि मरीजों के लिए दवाई की व्यवस्था, अस्पताल परिसर से दलालों के गतिविधियों पर पूर्ण रोक, प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे, समय पर सीनियर डॉक्टरों की उपस्थिति, प्रत्येक वार्ड में पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सहित सात सूत्री मांग को लेकर अधीक्षक कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.
दरभंगा: मिथिला विकास संघ ने दिया एक दिवसीय धरना, DMCH की व्यवस्था में सुधार की मांग - विप्लव कुमार चौधरी
दरभंगा के डीएमसीएच में 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि उत्तर बिहार का गौरव यह संस्थान वर्तमान में दलालों के चुंगल में फस चुका है. इससे मरीजों का शोषण होता है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आम लोगों को जागरूक होकर आंदोलन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यहां पर चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.
व्यवस्था को ठीक करने के लिए चलाया जायेगा चरणबद्ध आंदोलन
मिथिला विकास संघ के अध्यक्ष विप्लव कुमार चौधरी ने कहा कि बड़े-बड़े नेता तरह-तरह की बयानबाजी करते हैं. नेता कहते हैं कि एम्स और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है. लेकिन वर्तमान में हॉस्पिटल के अंदर जो कुव्यवस्था है. उसके खिलाफ न तो किसी भी राजनीतिक दल ने आंदोलन किया और न ही किसी ने इसके खिलाफ ज्ञापन देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां की स्थिति काफी खराब हो गई है. यहां की व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है.
सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर बिहार का गौरव यह संस्थान वर्तमान में दलालों के चुंगल में फस चुका है. इससे मरीजों का शोषण होता है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आम लोगों को जागरूक होकर आंदोलन करने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग यहां पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का काम करेंगे.