बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा - Video Viral Of Beating

दरभंगा में साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीण घंटों तक नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटते रहे. जानें पूरा मामला...

नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पी
नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पी

By

Published : Dec 2, 2021, 11:08 PM IST

दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एमएलए एकेडमी स्कूल में साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई करने का मामला सामने (Minor beaten up for theft in Darbhanga) आया है. ग्रामीणों ने नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल (Video Viral Of Beating) हो रहा है. इस संबंध में सदर डीएसपी कृष्णानंद कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, एमएलए एकेडमी स्कूल परिसर में नए भवन का निर्माण हो रहा है. वहां काम कर रहे शाहगंज मोहल्ला निवासी राजू कुमार की साइकिल चोरी हो गई. इसके बाद लोगों ने एक नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया गया और उसके दोनों हाथ को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने लगे. लोगों का आरोप था कि नाबालिग ने ही साइकिल की चोरी की है. बच्चे को पीटते हुए लोगों ने वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया.

नाबालिग की पिटाई पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के खंभे में बांधकर घंटों तक लोग नाबालिग को पीटते रहे और बच्चा रोता-चिल्लाता रहा. किसी ने उसे छुड़ाया तक नहीं. हालांकि, आरोपी नाबालिग ने साइकिल चोरी की बात स्वीकार भी किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी कृष्णानंद कुमार ने नाबालिग के साथ मारपीट की घटना की पुष्टि की है. मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- नवादा में तालीबानी सजा! बिस्किट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details