दरभंगा: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि दरभंगा में 77 एकड़ जमीन पर डीएमसीएच और 150 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण (AIIMS Be Built On 150 Acres Of Land) होगा. ये बातें मंत्री ने आईएमए और डीएम सी एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से डीएमसीएच बचाओ, एम्स बनाओ सहयोग समिति के द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कही.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने दरभंगा एम्स की जमीन का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- '150 एकड़ जमीन पर बनेगा AIIMS'
जल संसाधन मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा आए हुए थे. मंत्री ने कहा कि जब बिहार में दूसरा एम्स बनने की बात हो रही थी. उसी वक्त देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय किया कि बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. जिसके बाद उसकी सारी प्रक्रिया हुई.
'आईएमए की चिंता थी कि डीएमसीएच के पास 27 एकड़ जमीन ही बची है. ऐसे में डीएमसीएच का इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे रह पाएगा. इन लोगों की चिंता भी वाजिब थी, क्योंकि इतने कम जमीन में तो डीएमसीएच अनुमंडल अस्पताल जैसा छोटा अस्पताल हो जाएगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद डीएमसीएच को जरूरत के हिसाब से जमीन मिल गई है. चिंता की जरूरत नहीं है.'-संजय झा, जल संसाधन मंत्री