बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: मंत्री जीवेश मिश्रा ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, बोले- दरभंगा में होगी ऐतिहासिक जीत

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने सोमवार को दरभंगा में एनडीए समर्थित एमएलसी उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन (Jivesh Mishra inaugurated MLC election office ) किया. जिसके बाद उन्होंने दरभंगा निर्वाचन प्राधिकार से एनडीए उम्मीदवार के जीत का दावा किया.

MLC Election office in Darbhanga
मंत्री जीवेश मिश्रा ने MLC चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

By

Published : Mar 21, 2022, 10:23 PM IST

दरभंगा:बिहार में विधान परिषद चुनाव (Legislative Council elections in Bihar) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जुटे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा सोमवार को दरभंगा (Minister Jivesh Mishra in Darbhanga) पहुंचे. जहां उन्होंने शहरी विधानसभा के दोनार चौक पर एनडीए समर्थित उम्मीदवार सुनील चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के जीत का दावा किया. मौके पर पर दरभंगा के सांसद और विधायक समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: दरभंगा में एक MLC प्रत्याशी का नामांकन रद्द, 13 अभ्यर्थियों के नॉमिनेशन फॉर्म जांच में सही

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने मिशन में लगे हुए हैं. दरभंगा कोई लड़ाई नहीं है. यहां एकतरफा हमारे उम्मीदवार की जीत होगी. सभी कार्यकर्ता मनोभाव से लगे हुए हैं. पिछले दो तीन दिनों से हमलोग क्षेत्र में है. पंचायती राज व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, उसको देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि, अपने प्रतिनिधि के रूप में एनडीए के उम्मीदवार को जिताएंगे. दरभंगा में MLC चुनाव में ऐतिहासिक जीत होने वाली है और बिहार की 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: पटना सीट पर RJD और NDA में कड़ा मुकाबला, निर्दलीय उम्मीदवार की इंट्री से चुनावी खेल रोमांचक

वहीं, एनडीए प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का रुझान काफी अच्छा है. जिसको लेकर वे अति प्रसन्न हैं. जनप्रतिनिधि को यह समझ है कि उनके प्रतिनिधि कैसे और किस तरह के होने चाहिए. इसीलिए जनप्रतिनिधि से कोई दिक्कत नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि वे उनकी समस्याओं को उचित प्लेटफार्म पर ले जाने का काम करूंगा. चाहे इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री या केन्द्रीय मंत्री के पास क्यों ना जाना पड़े. वहीं, वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि उनके खड़े रहने से कोई असर नहीं होगा. एनडीए इतनी बड़ी जंबोजेट जहाज हैं कि इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details