दरभंगा:बिहार में विधान परिषद चुनाव (Legislative Council elections in Bihar) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जुटे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा सोमवार को दरभंगा (Minister Jivesh Mishra in Darbhanga) पहुंचे. जहां उन्होंने शहरी विधानसभा के दोनार चौक पर एनडीए समर्थित उम्मीदवार सुनील चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के जीत का दावा किया. मौके पर पर दरभंगा के सांसद और विधायक समेत कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: दरभंगा में एक MLC प्रत्याशी का नामांकन रद्द, 13 अभ्यर्थियों के नॉमिनेशन फॉर्म जांच में सही
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने मिशन में लगे हुए हैं. दरभंगा कोई लड़ाई नहीं है. यहां एकतरफा हमारे उम्मीदवार की जीत होगी. सभी कार्यकर्ता मनोभाव से लगे हुए हैं. पिछले दो तीन दिनों से हमलोग क्षेत्र में है. पंचायती राज व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने जो काम किया है, उसको देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि, अपने प्रतिनिधि के रूप में एनडीए के उम्मीदवार को जिताएंगे. दरभंगा में MLC चुनाव में ऐतिहासिक जीत होने वाली है और बिहार की 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार जीतेंगे.