दरभंगा:कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के बहेड़ा क्वारंटाइन सेंटर पर करंट लगने से एक प्रवासी की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामू कुमार के रूप में हुई है. 22 मई को वह अपने भाई के साथ श्रमिक ट्रेन से दिल्ली से दरभंगा लौटा था. जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया. इस दौरान रामू के पंखा ठीक करने के दौरान करंट लग गई है. जिसमें उसकी मौत हो गई.
दरभंगा: क्वारंटाइन सेंटर पर करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत - corona in bihar
क्वारंटाइन सेंटर में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद गांव में मातम का माहौल बना है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को बहेड़ा गांव निवासी राजेन्द्र यादव के 19 वर्षीय बेटे रामू कुमार कमरे में पंखा लगा रहा था. तभी बिजली के तार के संपर्क में आने से जोरदार करंट लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अन्य लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, रामू की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई. जिसके बाद गांव में मातम का माहौल बना है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बाकी 13 अन्य प्रवासियों को दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.