दरभंगा (केवटी):आगामी 11 अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाली पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए बैठक की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल की अध्यक्षता में केवटी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में पोलियो सुपरवाइजरों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिकांश सुपरवाइजर मौजूद रहे.
टीम को दिया जाएगा सेनेटाइजर
बैठक में उपस्थित सुपरवाइजरों को यूनिसेफ मॉनिटर गणेश कुमार आचार्य और डब्ल्यूएचओ मॉनिटर चंदन कुमार ने कार्यक्रम संबंधी सभी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी टीम को सेनेटाइजर, मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराया जाएगा. बिना मास्क के कोई भी कार्यकर्ता काम पर नहीं जाएंगे.
दो बूंद पोलियो खुराक
लॉकडाउन में घर आए बच्चों की संख्या क्षेत्र में ज्यादा है. जन्म से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. सभी को दो बूंद पोलियो खुराक देना है. प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने सुपरवाइजरों को आगाह किया कि घर-घर टीम सतर्कता पूर्वक कार्य करेंगे. अपनी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे और सावधानीपूर्वक हाट बाजार, वाहनों से गुजरते बच्चे और ईंट-भट्ठा के बच्चों को भी पोलियो खुराक अवश्य देंगे.
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉ. निर्मल कुमार लाल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 40 सुपरवाइजर और एक सौ से अधिक कार्यकर्ता लगाए गए हैं. उनका प्रशिक्षण चार चरणों में एक अक्टूबर को मोहम्मदपुर में 3 अक्टूबर को दोमे और खिरमा में 5 अक्टूबर को, रैयाम में और 6 को सीएचसी केवटी में होगा.
बैठक में डॉक्टर कमर इकबाल के अलावे सुपरवाइजर लक्ष्मण कुमार शाही, प्रदीप गुप्ता, मो.फारूक, विनीता कुमारी, राजेश कुमार, अनिल कुमार, निर्मल कुमार झा, कृष्णानंद झा, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे.