दरभंगा: नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने शहर के सभी 48 वार्डों के कचरा उठाव के लिए मंगाई गई टीपर गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में एक-एक टीपर गाड़ी जाएगी. सफाई के लिए घर घर में जाकर कचरे के डब्बे का उठाव करेगी, जिसके बाद गीले कचरे से नगर निगम कंपोस्ट बनाएगी.
महापौर ने कहा कि वे सफाई के मामले मे दरभंगा नगर निगम को राज्य मे प्रथम स्थान पर लाने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अभी 50 टीपर गाड़ी, दो बड़ी जेसीबी और दो छोटी जेसीबी जिसे रोबोट कहा जाता है, मंगवाई गई हैं. महापौर ने कहा कि सभी वार्डों को एक-एक टीपर दी जा रही है, जो पूरे दिन निर्धारित समय पर घर-घर से कचरे का डिब्बा संग्रहित करेगी.
'सभी वार्डों में भेजा जा चुका है डस्टबिन'