बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: महापौर ने हरी झंडी दिखाकर 'टीपर वैन' को किया रवाना, शहर दिखेगा साफ

दरभंगा नगर निगम की महापौर ने शहर को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से कई कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि कचरा उठाव के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Sep 19, 2020, 8:33 PM IST

दरभंगा: नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने शहर के सभी 48 वार्डों के कचरा उठाव के लिए मंगाई गई टीपर गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में एक-एक टीपर गाड़ी जाएगी. सफाई के लिए घर घर में जाकर कचरे के डब्बे का उठाव करेगी, जिसके बाद गीले कचरे से नगर निगम कंपोस्ट बनाएगी.

महापौर ने कहा कि वे सफाई के मामले मे दरभंगा नगर निगम को राज्य मे प्रथम स्थान पर लाने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अभी 50 टीपर गाड़ी, दो बड़ी जेसीबी और दो छोटी जेसीबी जिसे रोबोट कहा जाता है, मंगवाई गई हैं. महापौर ने कहा कि सभी वार्डों को एक-एक टीपर दी जा रही है, जो पूरे दिन निर्धारित समय पर घर-घर से कचरे का डिब्बा संग्रहित करेगी.

'सभी वार्डों में भेजा जा चुका है डस्टबिन'

महापौर ने बताया कि कचरा प्रबंधन के अंतर्गत अब सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखा जाएगा. इसके लिए सभी वार्डों मे डस्टबिन भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिन वार्डों में डस्टबिन नहीं पहुंचा है. वहां जल्द से जल्द डस्टबिन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

'शहर को साफ सुथरा रखने में करें योगदान'

महापौर ने आम लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने में योगदान करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि शहर वासी कूड़ा-कचरा यत्र तत्र ना फेंके. उन्होंने बताया कि कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है, जो लोगों को गीला और सूखा कचरा के प्रबंधन के संबंध मे बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details