बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अवर न्यायाधीश ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, मास्क का किया वितरण - कोरोना वायरस

अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने मंडल उप कारा, बेनीपुरजेल निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान उन्होंने महिला और पुरुष बंदियों से वहां की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए रसोई का निरीक्षण किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Apr 29, 2020, 10:24 PM IST

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने कोरोना के मद्देनजर कारा स्थिति क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर बेनीपुर न्यायालय परिसर में कर्मियों और जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेनीपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ कार्य करने की सलाह दी.

मास्क उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने मंडल उप कारा, बेनीपुरजेल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला और पुरुष बंदियों से वहां की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए रसोई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में रसोई में खाना पकाने वाले लोग बिना मास्क के पाये गए. जिस पर अवर न्यायाधीश ने जेलर मिथिलेश शर्मा को अविलंब रसोइया सहित सभी कैदियों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिसमें चार कैदियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

कोरोना जांच के संबंध में ली जानकारी
वहीं, दूसरी ओर सचिव ने बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का दौरा किया. जहां उन्होंने कोरोना जांच के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली. डॉ. आरसी झा ने कहा कि अभी तक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. मरीजों से पूछताछ कर जरूरत पड़ने पर डीएमसीएच भेजा जाता है. जिसके बाद सचिव ने जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने मास्क का प्रयोग, लॉकडॉउन का महत्व और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का पालन करने के सम्बंध में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details